हिसार :- हरियाणा में आम जनता को बड़ी सौगात मिली है कल यानी 14 मार्च अप्रैल से हिसार एयरपोर्ट की शुरुआत होने जा रही है। हिसार एयरपोर्ट शुरू होने के बाद हरियाणा में नौकरियों की बहार आएगी। जानकारी के लिए बता दे हिसार एयरपोर्ट को 7200 एकड़ जमीन पर बनाया गया है। वही इस दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के विकल्प के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए अगर हरियाणा सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच में एक करार हुआ है।
किराया 3400 रूपए
यह रोजगार के साथ-साथ हरियाणा को भी हरियाणा को विकसित करने के नए दरवाजे खोलेगा। जानकारी के लिए बता दे हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए आने का टाइम 14 घंटे से आप सिर्फ 2 घंटे होगा। वहीं अयोध्या का जो किराया 3400 रूपए रखा गया है। हिसार एयरपोर्ट पर बनाया गया रनवे की लंबाई 10000 फिट है। जिसको बनाने में करीबन ढ़ाई सौ करोड रुपए खर्च हुए हैं। वहीं एयरपोर्ट पर विमान में ईंधन भरने मरम्मत करने व ग्राउंड सपोर्ट की भी सुविधा की गई है। वहीं हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग के लिए कैट आई लाइट्स भी लगाई गई है। फिलहाल से एयरपोर्ट से डॉमेस्टिक फ्लाइट्स उड़ान भरेंगे संभावना है। कुछ समय के बाद अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट भी हिसार एयरपोर्ट से उड़ेंगे।
Pingback: Hisar Airport Vacancy 2025 - Haryana DC Rate Job
Pingback: Hisar Airport Bumper New Vacancy Out - luckynaukri.com
Hisar
Hii mam
Hlo sir please provide the job
Please sir provide the job