चंडीगढ़ :- हरियाणा में बीपीएल कार्ड धारकों के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्ज जानकारियों के आधार पर BPL राशन कार्डों की समीक्षा की जा रही है और इसी के तहत अब बड़ी संख्या में कार्ड रद्द किए जा रहे हैं। पहले जहां चौपहिया वाहन होने पर कार्ड कट रहे थे, अब दोपहिया वाहन दर्ज होने पर भी BPL कार्ड रद्द किए जाने लगे हैं।

बुजुर्ग पेंशन भी हो रही प्रभावित
PPP में दर्ज बढ़ी हुई आय और संपत्ति के चलते बुजुर्गों को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन भी अटक गई है। लोग कभी आरटीओ कार्यालय, तो कभी नगर परिषद या परिवार पहचान केंद्र के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं। लेकिन फिलहाल किसी को भी स्पष्ट राहत नहीं मिल पा रही है।
एक्टिवा के कारण कट गया राशन कार्ड
अंबाला के गुरु नानक नगर निवासी सुधीर कुमार का कहना है कि उनके नाम एक एक्टिवा है और परिवार पहचान पत्र में गलती से दूसरी एक्टिवा, जो आशा देवी नामक महिला के नाम दर्ज है, उनके PPP में जुड़ गई है। इसी कारण उनका BPL कार्ड रद्द कर दिया गया है।
आरटीओ और सीएससी सेंटर के चक्कर
सुधीर कुमार जब नगर परिषद के PPP केंद्र पहुंचे तो उन्हें आरटीओ कार्यालय भेजा गया। वहां बताया गया कि गलत जुड़ी एक्टिवा की एनओसी (NOC) लेनी होगी और सीएससी सेंटर से रिक्वेस्ट डलवाकर उस वाहन को PPP से हटवाना पड़ेगा।
जनता परेशान, कोई समाधान नहीं
इस पूरी प्रक्रिया में आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। न तो कोई सीधा समाधान मिल रहा है और न ही जिम्मेदार अधिकारी स्पष्ट जवाब दे रहे हैं। सरकार को इस मामले में स्पष्ट और सरल समाधान लाने की जरूरत है ताकि पात्र लोगों को उनका हक मिल सके।