नई दिल्ली :- डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm ने अपने ऐप में एक नया और बेहद उपयोगी फीचर ‘Total Balance View’ लॉन्च किया है। यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है जिनके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं। अब यूजर केवल एक बार UPI पिन दर्ज करके अपने सभी UPI-लिंक्ड बैंक खातों का कुल बैलेंस एक ही स्क्रीन पर देख सकेंगे। पहले हर खाते की राशि जानने के लिए अलग-अलग ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब यह झंझट खत्म हो जाएगा।

मनी मैनेजमेंट हुआ आसान
Paytm का यह नया टूल मनी मैनेजमेंट को भी आसान बना देगा। अब उपयोगकर्ता एक ही नजर में यह जान सकेंगे कि उनके सभी खातों में कुल कितनी राशि है। इससे उन्हें बजट बनाना, फाइनेंशियल प्लानिंग करना, खर्चों पर नियंत्रण रखना और सेविंग्स करना ज्यादा सरल लगेगा।
Paytm और UPI से जुड़ी कुछ अहम बातें
Paytm की शुरुआत अगस्त 2009 में One97 Communications ने की थी और इसके संस्थापक विजय शेखर शर्मा हैं। आज देशभर में Paytm के 30 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं और इसका मार्केट कैप लगभग 28 हजार करोड़ रुपये है।
भारत में UPI सिस्टम का संचालन नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा किया जाता है। वहीं, RTGS और NEFT सिस्टम RBI संचालित करता है। UPI की शुरुआत के साथ ही भारत में डिजिटल पेमेंट को बड़ी रफ्तार मिली है। UPI के जरिए यूजर बिना बैंक डिटेल याद रखे, केवल मोबाइल नंबर या UPI ID से पैसे भेज और मंगवा सकते हैं।
UPI से जुड़ी एक खास बात ये भी है कि सरकार ने 1 जनवरी 2020 से इसके लिए जीरो-फीस का नियम लागू कर दिया है। यानी किसी भी UPI ट्रांजैक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। Paytm का नया ‘Total Balance View’ फीचर इस व्यवस्था को और ज्यादा सरल और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।