हिसार, Haryana News :- हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी शराब ठेके की बोली इतनी ऊंची लगी है। गुरुग्राम की पॉश सड़क गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित ब्रिस्टल चौक का शराब ठेका 98 करोड़ 60 लाख रुपये में नीलाम हुआ है। यह अब तक की सबसे महंगी बोली मानी जा रही है। जी-टाउन वाइन्स नामक कंपनी ने इस ठेके के लिए सबसे ऊंची बोली लगाई। यही कंपनी पिछले साल भी इस ठेके की मालिक थी, लेकिन उस समय ठेका 49 करोड़ रुपये में मिला था। इस साल बोली की रकम सीधे दोगुनी हो गई।
गुरुग्राम के ठेके बन रहे लग्जरी हॉटस्पॉट
गुरुग्राम के शराब ठेके अब केवल बिक्री का स्थान नहीं, बल्कि एक शानदार अनुभव का केंद्र बनते जा रहे हैं। यहां शराब की कई ब्रांड और वैराइटी आसानी से मिलती हैं। इसी कारण गुरुग्राम में ठेकों की बोली लगातार बढ़ती जा रही है। इस बार केवल ब्रिस्टल चौक ही नहीं, बल्कि DLF-3 का ठेका 63 करोड़ में, शंकर चौक का ठेका 62 करोड़ और हॉराइजन प्लाजा का ठेका 46.2 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ।
ठेके महंगे क्यों हो रहे हैं? दो बड़ी वजहें सामने आईं
1. रिजर्व प्राइस में इजाफा
सरकार ने इस बार गुरुग्राम जैसे हाई-प्रोफाइल इलाकों में शराब ठेकों के रिजर्व प्राइस (न्यूनतम बोली राशि) को काफी बढ़ा दिया है। उदाहरण के तौर पर, ब्रिस्टल चौक ठेके का रिजर्व प्राइस 94.6 करोड़ रुपये तय किया गया था। इसका कारण है कि सरकार को यहां से मिलने वाला राजस्व चार से पांच गुना अधिक होता है।
2. ठेके की अवधि में बढ़ोतरी
पहले शराब के ठेके 12 महीने के लिए दिए जाते थे, लेकिन इस बार इन्हें 22 महीने की अवधि के लिए दिया गया है। इससे बोली लगाने वालों को ज्यादा स्थायित्व मिला, जो बोली बढ़ाने का कारण बना। साथ ही, ब्रिस्टल चौक के ज़ोन में अधिकतम 2 ही शराब ठेके खोलने की इजाज़त दी गई है, जिससे प्रतिस्पर्धा कम होगी।
सरकार को मिल रहा बंपर राजस्व
गुरुग्राम के ईस्ट ज़ोन में 50 शराब ठेकों की नीलामी में 1270.40 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो रिजर्व प्राइस (1198.90 करोड़ रुपये) से लगभग 5.96% अधिक है। DLF फेज-3 का ठेका भी इस बार 64 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ। वहीं, गुरुग्राम वेस्ट ज़ोन की नीलामी प्रक्रिया अभी जारी है और 5 जून को अंतिम बोली लगेगी।
बाकी 29 जोन की नीलामी आज
गुरुग्राम ईस्ट के बचे हुए 29 जोन की नीलामी प्रक्रिया 5 जून, 2025 को सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चलेगी। इसके बाद शाम 5 बजे नीलामी का मूल्यांकन किया जाएगा। इन जोन का रिजर्व प्राइस 1021 करोड़ रुपये तय किया गया है।