गुरुग्राम, Gurugram News :- हरियाणा में बीजेपी सरकार आने के बाद विकास के नए रास्ते खुले हैं। और इन्हीं विकास के रास्ते पर चलता हुआ हरियाणा अपने अव्वल दर्जे पर पहुंच गया है। इसी दिशा को आगे बढ़ते हुए हरियाणा के गुरुग्राम में हरियाणा सरकार के द्वारा नया बस स्टैंड बनाने की घोषणा की गई है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्दी बस स्टैंड के निर्माण कार्य का शुभारंभ हो जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा नया बस स्टैंड
आने वाले 2 साल में गुरुग्राम जिले को नए बस स्टैंड की सौगात मिलेगी। जानकारी के लिए बता दे हरियाणा सरकार के द्वारा गुड़गांव यानि गुरुग्राम जिले में नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है। गुरुग्राम का नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। यहां पर यात्रा के अनुसार अति आधुनिक सेवाएं दी जाएगी। वहीं इस बस स्टैंड में ऑटो खड़े करने के लिए भी पार्किंग का विशेष ध्यान रखा जाएगा। नए बस स्टैंड बनने के बाद गुरुग्राम से दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश पंजाब राजस्थान दिल्ली उत्तराखंड वन राज्यों के लिए सुचारू बस सेवा संचालित होगी।
पुराण बस स्टैंड हो चूका है जर्जर
वही गुरुग्राम के पुराने बस स्टैंड पर ना तो पार्किंग की सुविधा थी और पुराने बस स्टैंड की बिल्डिंग भी पूरी तरह से जर्जर हो चुकी थी। कई बार पुराने बस स्टैंड की बिल्डिंग से प्लास्टर गिरने की घटना भी सामने आई थी। ऐसे में नया बस स्टैंड बनने के बाद आम जनता और यात्रियों को राहत भरी सांस मिलेगी।